Share Market Today Nifty,Sensex Share Price: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा सरकार को अभी तक का सबसे ज्यादा 2.11 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंड (लाभांश) को मंजूरी की खबर से शेयर मार्केट में जश्न मन गया। आरबीआई के डिविडेंट मंजूरी और लिवाली के समर्थन के बाद भारतीय स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांकों- BSE और NSE में गुरुवार (23 मई) को तेजी आई। और NSE NIFTY अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया।

बीएसई सेंसेक्स 1,196.98 अंकों की छलांग लगाते हुए रिकॉर्ड 75,418.04 पर, एनएसई निफ्टी भी 369.85 अंक उछलकर 22,967.65 अंक के अपने उच्चतम शिखर पर पहुंचा।

कौन हैं ‘गजनी’ और ‘रेडी’ फेम एक्ट्रेस असिन के पति राहुल शर्मा? 1 हजार करोड़ से ज्यादा है नेट वर्थ, मात्र 3 लाख रुपये से यूं शुरू किया था बिजनेस

सेंसेक्स की इन कंपनियों को नुकसान-फायदा

सेंसेक्स पर लिस्टेड कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनजर्व, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। सन फार्मा, पावरग्रिड, एनटीपीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों को नुकसान हुआ।

RBI ने दी 2.11 लाख करोड़ रुपये के डिविडेंड को मंजूरी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये के डिविडेंड (लाभांश) के भुगतान को मंजूरी दे दी थी। यह केंद्रीय बैंक की ओर से अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड भुगतान होगा। यह चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान की तुलना में दोगुना से भी अधिक है।

Jyotiraditya Scindia Net Worth: मोदी सरकार के ‘महाराज’ के पास अथाह पैसा, 400 कमरे का है राजमहल, जानिए कहां से आई अरबों की दौलत

अंतरिम बजट में सरकार ने आरबीआई और सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों से कुल 1.02 लाख करोड़ रुपये की लाभांश आय का अनुमान जताया था।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की फायदे में रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 686.04 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।