Share Market Today, Stock Market News: भारतीय शेयर बाजार में आज (23 सितंबर 2024) रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है। दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। एनएसई निफ्टी 50 (NSE Nifty 50) 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,856.05 पर खुला जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.18 की तेजी के साथ 84,692.94 अंक पर खुला।

Share market today updates: इन शेयरों को फायदा-नुकसान

Divi’s Laboratories, Bharti Airtel, M&M, SBI और Adani Enterprises निफ्टी 50 पर शुरुआती कारोबार में फायदे के साथ कारोबार करते दिखे। वहीं ICICI Bank, Hindalco, Eicher Motors, HCL Technologies और LTIMindtree आज लाल रंग के निशान पर कारोबार करते नजर आए।

भारतीय शेयर बाजार में यह बढ़त विदेशी पूंजी के प्रवाह और एशियाई बाजारों में तेजी के चलते देखी गई। दोनों सूचकांक अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 318.58 अंक उछलकर 84,862.89 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 120.75 अंक की बढ़त के साथ 25,911.70 अंक के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा।

Sensex पर इन शेयरों को फायदा व नुकसान

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे।

आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जेएसडब्ल्यू स्टील और आईटीसी के शेयरों को नुकसान हुआ। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे।

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.05 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 14,064.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एजेंसी इनपुट के साथ