वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच घरेलू बाजारों में मंगलवार (12 दिसंबर) को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। लेकिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 377.50 अंक टूटकर 69,551.03 और एनएसई निफ्टी 90.70 अंक की गिरावट के साथ 20,906.40 अंक पर बंद हुआ।
शेयर मार्केट से जुड़ी सभी खबरों के लिए पढ़ते रहें लाइव अपडेट्स
बीएसई सेंसेक्स 377.50 अंक टूटकर 69,551.03 और एनएसई निफ्टी 90.70 अंक की गिरावट के साथ 20,906.40 अंक पर बंद ।
स्पाइसजेट इक्विटी शेयर जारी कर 2,250 करोड़ रुपये जुटाएगी : नियामकीय सूचना
टाटा कम्युनिकेशंस के स्टॉक का प्राइस 1.72 प्रतिशत बढ़कर 1736.55 रुपये पहुंच गया।

सोर्स- NSE
स्पाइसजेट के शेयर का दाम 4.28 प्रतिशत बढ़कर 63.16 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि यह तेजी कंपनी द्वारा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी की सिक्यॉरिटीज को लिस्ट करने के प्रस्ताव के बाद आई है।
रेल विकास निगम का शेयर प्राइस 4.06 प्रतिशत बढ़कर 1856 रुपये पर पहुंच गया।

सोर्स-NSE
HDFC Life Insurance Company, Bajaj Auto, Hero MotoCorp, Grasim Industries और SBI Life Insuarnce Company एनएसई निफ्टी 50 पर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें जनसत्ताडॉटकॉम...