Share Market News Today,Sensex, Nifty Updates: सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट गिरावट के साथ खुला। बीच में थोड़े उतार-चढ़ाव देखा गया लेकिन बंद होेने के समय भी मार्केट लाल रंग पर ही रहा। बीएसई सेंसेक्स 168.66 अंक की गिरावट के साथ 71,315.09 और एनएसई निफ्टी 38 अंक कमजोर होकर 21,418.65 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स 168.66 अंक की गिरावट के साथ 71,315.09 और एनएसई निफ्टी 38 अंक कमजोर होकर 21,418.65 अंक पर बंद हुआ।
आईआरसीटीसी के शेयरों में तेजी बरकरार है। 8.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ रेलवे का यह शेयर 3919.50 पर कारोबार कर रहा है।
Bajaj Auto और Eicher Motors सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयरों में आगे हैं। मारुति सुज़ुकी, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प हरे निशान पर कारोबार करते दिखे।
सुगर स्टॉक्स ने सोमवार को शुरुआती कारोबार में 6 से 8 फीसदी की बढ़त हासिल कर ली। बता दें कि यह इजाफा उस खबर के बाद हुआ भारत ने ऐथनॉल के लिए 1.7 मिलियन टन तक शुगर के डायवर्जन को अनुमति मिली।
IREDA के शेयर में आज उतार-चढ़ाव जारी रहा। IREDA के शेयर में आज 97.50 रुपये का लोअर जबकि 119.10 रुपये का अपर सर्किट लगा है।
‘स्टेशनरी एंड आर्ट’ सामान बनाने वाली बड़ी कंपनी DOMS के IPO का अलॉटमेंट आज होगा।
NSE Nifty 50 21.85 गिरकर 21,434.80 पर जबकि BSE Sensex 46.40 अंक गिरकर 71,437.35 पर खुला।
शेयर मार्केट से जुड़ी सभी बड़ी खबरें पढ़ते रहें लाइव…