Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर तेजी के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे रंग के निशान पर खुले। मिलेजुले वैश्विक रुझानों के बाद भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने गुरुवार (3 जुलाई 2025) के कारोबारी सत्र को उच्च स्तर पर खोला। एनएसई निफ्टी 50 (NSE Nifty) 25,500 के ऊपर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200 अंक बढ़कर 83,600 पर खुला।
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद के बीच एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख को दर्शाते हुए बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई। विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका-वियतनाम व्यापार समझौते का भी घरेलू शेयर बाजारों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।
ओवरऑल मार्केट की बात करें तो बैंक निफ्टी 34 अंक बढ़कर 57,033 पर पहुंच गया। छोटे और मिडकैप शेयरों ने भी इसका अनुसरण किया; निफ्टी मिडकैप 100 174 अंक या 0.29% बढ़कर 59,840 पर खुला।
No refund on ITR AY 2025-26: जांच पूरी होने तक नहीं मिलेगा इनकम टैक्स रिफंड! यहां जानें पूरी डिटेल्स
निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में ज़ोमैटो, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, विप्रो और इंफोसिस शामिल थे। बाजार खुलते ही निफ्टी 50 में टॉप मूवर्स आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ज़ोमैटो थे।
सेंसेक्स की कंपनियों में प्रमुख रूप से एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एटर्नल और टाटा मोटर्स के शेयर मुनाफे में रहे। हालांकि, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में रहे।
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 मुनाफे में रहे जबकि हॉन्ग कॉन्ग का हैनसेंग नुकसान में रहा।
बुधवार को अमेरिकी बाजार अधिकतर बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.77 प्रतिशत गिरकर 68.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,561.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।