Share Market Today: भारतीय शेयर मार्केट में आज उम्मीद के मुताबिक, गिरावट के साथ शुरुआत हुई। अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म Hindenburg Research की नई रिपोर्ट में SEBI चेयरपर्सन पर लगे आरोपों के बाद सनसनी मच गई है। निवेशकों के सेन्टिमेंट बहुत ज्यादा प्रभावित ना हों और शेयर मार्केट में ‘Blood Bath’ ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए रविवार (11 अगस्त 2024) को सेबी की तरफ से शेयर बाजार को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई थी। और शायद इसी का असर है कि सोमवार (12 अगस्त 2024) की सुबह भारतीय शेयर बाजार में शुरुआत तो गिरावट के साथ हुई है लेकिन बहुत ज्यादा असर नहीं हुआ है।
आज सुबह कारोबार खुलने के साथ ही बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 375.79 अंक गिरकर 79,330.12 अंकों पर खुला। वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 47.45 अंक गिरकर 24,320.05 अंकों पर कारोबार कर रहा था।
बता दें कि नई हिंडनबर्ग रिपोर्ट में सेबी चेयरमैन माधबी बुच और उनके पति धवल बुच को अडानी ग्रुप स्कैंडल में घसीटा गया था। उम्मीद के मुताबिक, अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में 3-5 प्रतिशत की कमी आई।
किन शेयरों को फायदा-नुकसान?
वहीं सोमवार को मार्केट खुलते ही भारत डायनमिक्स (Bharat Dynamics)के शेयर्स 15 प्रतिशत टूट गए और इसकी वजह रही जून तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 80 प्रतिशत की कमी आना।
एनएसई निफ्टी पर Britannia Industries, ONGC, Asian Paints, Tech Mahindra, और Infosys हरे रंग के निशान पर कारोबार कर रहे थे लेकिन Adani Enterprises, Adani Ports, Power Grid Corp, NTPC और Tata Steel के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।