Share Market, Sensex crosses 75000 mark: मंगलवार (9 अप्रैल 2024) को घरेलू शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में तेजी के चलते बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पहली बार 75,000 अंक के स्तर को पार कर गया। वहीं NSE Nify 50 भी नए शिखर पर पहुंच गया।

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 381.78 अंक चढ़कर 75,124.28 अंक के अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 99 अंक बढ़कर 22,765.30 के अपने रिकॉर्ड शिखर पर पहुंचा।

अर्श से सीधे फर्श पर बायजू रवींद्रन! एक साल में 17,545 करोड़ से 0 हुई नेट वर्थ, अरबपतियों की लिस्ट से भी आउट

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले के शेयरों को सबसे अधिक मुनाफा हुआ। जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225 और हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 684.68 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।