Share Market Today: शेयर बाजार में आज (17 दिसंबर 2025) एक बार फिर धीमी गति से शुरुआत हुई। भारतीय इक्विटी सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty बुधवार के कारोबारी सत्र को सकारात्मक रुख के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 201.23 अंक चढ़कर 84,881.09 पर; निफ्टी 64.8 अंक ऊपर 25,924.90 पर खुला।

बैंक निफ्टी सपाट होकर 59,035 पर खुला। हालांकि, छोटे और मिडकैप शेयर लाल निशान पर खुले। निफ्टी मिडकैप 25 अंक या 0.04% गिरकर 59,686 पर खुला।

Mandi Bhav Today: जानें आज का Egg Rate NECC, प्याज और टमाटर के प्राइस

शुरुआती कारोबार में इन शेयरों को फायदा-नुकसान

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में इस समय शीर्ष पर रहने वाले शेयर श्रीराम फाइनेंस, आयशर मोटर्स, एसबीआई, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और इटरनल (ज़ोमैटो) थे। दूसरी ओर, निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में एसबीआई, भारती एयरटेल, श्रीराम फाइनेंस, एक्सिस बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं।

सोना-चांदी भूल जाइये! 2026 में ये स्टॉक्स बना सकते हैं आपको मालामाल, नए साल में लगाएं मेटल पर दांव

शुरुआती कारोबार में टॉप मूवर्स रहे शेयरों में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, श्रीराम फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं जो सुबह के कारोबार में प्रमुख मूवर्स थे।

Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इटर्नल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर लाभ में रहे। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, चीन का एसएसई कम्पोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में रहे।

अमेरिका के अधिकतर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59.62 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,468.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,077.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।