Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (21 मई 2025) तेजी के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों हरे रंग के निशान पर खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 267.68 अंक की बढ़त के साथ 81,454.12 अंक पर, निफ्टी 82.25 अंक चढ़कर 24,766.15 अंक पर पहुंचा। बता दें कि कल यानी 20 मई 2025 को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था। मंगलवार को निफ्टी 50 262 अंक या 1.05% गिरकर 24,683.90 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 872.98 अंक या 1.06% गिरकर 81,186.44 पर बंद हुआ।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी बैंक इंडेक्स (Nifty Bank Index) भी बढ़त के साथ 0.15% ऊपर 54,962 पर खुला। घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले सत्र में भारी गिरावट के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली।
इन शेयरों को फायदा-नुकसान
शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वालों में Sun Pharma, Maruti, HDFC Bank, Hindustan Unilever और Nestle शामिल थे।
वहीं जिन शेयरों को नुकसान में देखा गया, उनमें Eternal, IndusInd Bak, Adani Ports, NTPC और Reliance शामिल हैं।
Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे।
इटर्नल, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में गिरावट आई।
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा। अधिकतर अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66.34 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 10,016.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 872.98 अंक यानी 1.06 प्रतिशत लुढ़क कर 81,186.44 अंक पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 261.55 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,683.90 अंक पर बंद हुआ था।