Share Market Today: शेयर बाजार में आज (10 दिसंबर, 2025) तेजी के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty हरे रंग के निशान पर खुले। एनएसई निफ्टी 50 आज 16 अंक या 0.06% बढ़कर 25,855 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 24 अंक या 0.03% बढ़कर 84,690 पर खुला। बाद में दोनों सूचकांक और ऊपर चढ़कर तेजी पर कारोबार करते दिखे।

बैंक निफ्टी 106 अंक या 0.18% बढ़कर 59,329 पर खुला। इसी तरह स्मॉल और मिडकैप शेयर हरे निशान पर खुले। निफ्टी मिडकैप 158 अंक या 0.26% बढ़कर 59,834 पर खुला।

January 2026 DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को झटका, सात साल में सबसे कम बढ़ेगा महंगाई भत्ता? समझें पूरा हिसाब और जानें असर

30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 259.31 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़कर 84,925.59 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयर वाला एनएसई निफ्टी 64.65 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,904.30 अंक पर रहा। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, ट्रेंट, आईटीसी, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में रहे। वहीं इटर्नल, सन फार्मास्यूटिकल्स, टाइटन, भारती एयरटेल और इन्फोसिस के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।

Meesho IPO ने मचाया तूफान! लिस्टिंग पर बरसे पैसे, 46% प्रीमियम के साथ निवेशकों को शानदार रिटर्न

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा मुनाफे के साथ कारोबार करने वाले शेयरों में Grasim Industries, M&M, Hindalco Industries, Trent और Tata Steel शामिल हैं। वहीं JSW Steel, Bharti Airtel, Eternal (Zomato), Titan और Bajaj Finance गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दिए। बता दें कि आज Reliance Industries, M&M, ITC, Infosys और Koak Mahindra Bank के शेयरों में सुबह शुरुआती कारोबार में टॉप मूवर्स थे।

एशियाई बाजारों में चीन का एसएसई कम्पोजिट, हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग और जापान का निक्की 225 नकारात्मक दायरे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ मे रहा। अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में मंगलवार को रात भर के कारोबार में व्यापक रूप से गिरावट दर्ज की गई।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.03 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,760.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,224.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।