Share Market Today: आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी के फैसले से पहले आज (5 दिसंबर 2025) शेयर बाजार में सपाट शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty धीमी गति के साथ कारोबार करते दिखाई दिए। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 53.54 अंक बढ़कर 85,318.86 पर पहुंचा; निफ्टी 28.2 अंक चढ़कर 26,061.95 पर था। लेकिन सुबह 10 बजे आरबीआई MPC का फैसला आने का शेयर बाजार ने स्वागत किया। रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती की गई और अब यह दर 5.25 प्रतिशत पर है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने जैसे ही इस फैसले का ऐलान किया तो Sensex 200 अंक उछल गया। जबकि NSE Nifty 26100 के पार कारोबार करने लगा।
LIVE: आरबीआई MPC का फैसला थोड़ी देर में, रेपो रेट पर सबकी निगाहें, क्या कम होगी आपकी लोन EMI?
बैंक निफ्टी 76 अंक या 0.13% गिरकर 59,212 पर खुला। इसी तरह, स्मॉल और मिड-कैप शेयर भी सपाट खुले। निफ्टी मिडकैप बिना किसी बदलाव के 60,299 पर खुला।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वालों में इटरनल (Zomato), श्रीराम फाइनेंस, विप्रो, इन्फोसिस और SBI Life Insurance जैसे शेयर शामिल थे। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडिगो, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, नेस्ले इंडिया और अपोलो हॉस्पिटल्स नुकसान के साथ कारोबार करते दिखे।
ओपनिंग ट्रेड में जिन शेयरों में सबसे ज़्यादा हलचल देखी गई, उनमें इन्फोसिस, ज़ोमैटो (Eternal), कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक और बजाज फ़ाइनेंस शामिल थे। ये सुबह के कारोबार के प्रमुख मूवर्स रहे।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इटर्नल, मारुति, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और ट्रेंट के शेयर नुकसान में रहे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का एसएसई कम्पोजिट सकारात्मक दायरे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 तथा हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को सपाट स्तर पर बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,944.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,661.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
