Share Market Today: शेयर बाजार ने आज तेज़ी के साथ शुरुआत की। पिछले कुछ दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक दिखा और दोनों प्रमुख सूचकांक सकारात्मक रुख के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 448.27 अंकों की उछाल के साथ 84,930.08 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी (Nifty) 131 अंक चढ़कर 25,946.55 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा।

बैंक निफ्टी 111 अंकों यानी 0.19% की बढ़त के साथ 59,024 पर खुला। इसी तरह स्मॉल और मिड-कैप शेयरों ने भी हरे निशान में शुरुआत की। निफ्टी मिडकैप 167 अंक या 0.28% चढ़कर 59,759 के स्तर पर खुला।

आज 19 दिसंबर को बैंक खुले है या बंद? जानें क्या RBI ने आपके शहर में भी दी है सरकारी छुट्टी, चेक करें लिस्ट

शुरुआती कारोबार में, निफ्टी 50 पर इस समय सबसे ज्यादा लाभ पाने वाले मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और इटरनल (ज़ोमैटो) थे। दूसरी ओर निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।

शुरुआती कारोबार में टॉप मूवर्स रहे शेयरों में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, श्रीराम फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।