Share Market Today: वैश्विक अनिश्चितता के बीच शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट के साथ भारतीय शेयर बाजार आज यानी 9 जुलाई, बुधवार को सतर्क रुख के साथ खुला। सेंसेक्स 60.05 अंक या 0.07% की गिरावट के साथ 83,652.46 पर खुला, जबकि निफ्टी ने दिन की शुरुआत 15.65 अंक या 0.06% की गिरावट के साथ 25,506.85 पर की।
निफ्टी बैंक में भी कमजोरी देखी गई और सत्र की शुरुआत 0.20% की गिरावट के साथ 57,143 पर हुई।
Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान
शुरुआती कारोबार में, सेंसेक्स पैक के शीर्ष लाभ पाने वालों में एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, बीईएल, मारुति सहित अन्य स्टॉक शामिल हैं। इस बीच, सूचकांकों को नीचे खींचने वाले प्रमुख प्रमुख शेयर सन फार्मा, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक थे।
अन्य एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 तथा चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सपाट रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.01 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 26.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,366.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
