Share Market Crash: भारतीय शेयर मार्केट में लगातार बड़ी गिरावट का दौर जारी है। आज (10 फरवरी 2025) को शेयर बाजार लाल रंग के निशान पर खुला और कारोबार बंद होने के समय बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी आज नेगेटिव रहे।  सेंसेक्स 548.39 अंक लुढ़क कर 77,311.80 और एनएसई निफ्टी 178.35 अंक की गिरावट के साथ 23,381.60 अंक पर बंद हुआ।

स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 548 अंक लुढ़क गया। अमेरिकी के शुल्क लगाने की चेतावनी से निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ है और बैंक, धातु तथा पेट्रोलियम शेयरों में बिकवाली हुई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 548.39 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ सप्ताह के निचले स्तर 77,311.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 753.3 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 178.35 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,381.60 अंक पर बंद हुआ।

Delhi Women Scheme: दिल्ली में महिलाओं को कब से मिलेंगे हर महीने 2500 रुपये, क्या है पात्रता? यहां जानें हर सवाल का जवाब

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिका की शुल्क लगाने की चेतावनी का बाजार धारणा पर असर जारी है…निवेशक सतर्क रुख अपनाते हुए अपना निवेश सोने जैसे सुरक्षित माने जाने वाले उत्पादों में लगा रहे हैं।’’ सेंसेक्स के तीस शेयरों में से पावर ग्रिड, टाटा स्टील, जोमैटो, टाइटन, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

New Income Tax Bill 2025 LIVE: लोकसभा में नया इनकम टैक्स बिल पेश, जानें क्या हो सकते हैं बदलाव

दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं। सेंसेक्स पांच फरवरी से चार कारोबारी सत्रों में 1,272 अंक और निफ्टी 357 अंक नीचे आ चुके हैं।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बंद थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 470.39 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.04 प्रतिशत चढ़कर 75.44 डॉलर प्रति बैरल रहा।