Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (21 फरवरी 2025) को एक बार फिर गिरावट के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) कारोबार खुलते ही फिर लुढ़क गए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल रंग के निशान पर खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 202.21 अंक की गिरावट के साथ 75,533.75 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 63.5 अंक फिसलकर 22,849.65 अंक पर रह गया। देशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।

Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, मारुति और सन फार्मा के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई। वहीं जोमैटो, टाटा स्टील, एनटीपीसी और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे।

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी 50 प्रतिशत बढ़ जाएगी? जानें कब मिल सकती है बड़ी खुशखबरी…

अन्य एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान जबकि हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

LIC Smart Pension: आ गई एलआईसी की नई स्कीम, सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, जिंदगीभर मिलेगी पेंशन!

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.45 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार (20 फरवरी 2025) को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,311.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।