Share Market Today: शेयर बाजार में आज (15 दिसंबर 2025) गिरावट के साथ शुरुआत हुई। BSE Sensex और NSE Nifty दोनों लाल रंग के निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 26000 के नीचे कारोबार करते दिखा। एनएसई निफ्टी 62 अंक या 0.24% गिरकर 25,985 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 190 अंक या 0.22% गिरकर 85,078 पर खुला।
बता दें कि दुनियाभर के शेयर बाजार में अभी कोहराम मचा हुआ है। जापान के Nikkei से लेकर हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसैंग और साउथ करिया का Kospi इंडेक्स में तेज गिरावट दर्ज की गई है। भारतीय शेयर बाजार में भी इस भगदड़ का असर देखने को मिला है।
बैंक निफ्टी 116 अंक या 0.20% गिरकर 59,273 पर खुला। साथ ही स्मॉल और मिडकैप शेयर लाल निशान पर खुले। निफ्टी मिडकैप 178 अंक या 0.30% गिरकर 60,105 पर खुला।
SBI से लोन लेने वालों को तोहफा: बैंक ने घटा दी ब्याज दरें, जानिए कितनी कम हो गई ईएमआई
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 पर इस समय सबसे ज्यादा लाभ पाने वाले शेयर इंडिगो, श्रीराम फाइनेंस, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स थे। दूसरी ओर निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में ट्रेंट, ओएनजीसी, एमएंडएम, एनटीपीसी और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस शामिल हैं।
सुबह टॉप मूवर्स रहे शेयरों में भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस शामिल हैं, जो सुबह के कारोबार में प्रमुख मूवर्स थे।
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61.44 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,114.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,868.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
