Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट आज थमती नजर आई। शुरुआती कारोबार में दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे रंग के निशान पर खुले। एनएसई निफ्टी 50 आज 52.65 पॉइन्ट (0.21 प्रतिशत) चढ़कर 25065.80 पर खुला। वहीं बीएसई सेंसेक्स 319.77 पॉइन्ट की तेजी के साथ 81,954 पर कारोबार करता नजर आया। इससे पहले मंगलवार (8 अक्टूबर 2024) को सेंसेक्स 634 अंकों की बंपर बढ़त के साथ बंद हुआ था। आज सबकी निगाहें RBI Monetary Policy पर हैं।

Stock market today updates: निफ्टी पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान

Trent, BEL, Adani Enterprises, Adani Ports और Mahindra & Mahindra निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयर्स रहे। वहीं
SBI Life Insurance, Tata Steel, Titan Company, Bajaj Finserv और JSW Steel नुकसान में कारोबार करते दिखे।

RBI Monetary Policy: आपके लोन की EMI नहीं होगी कम, लगातार 10वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 6.5% पर कायम

Stock market today updates: सेंसेक्स पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान

 सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी आई।

आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की 225 फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,729.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 7,000.68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।