Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज धीमी शुरुआत हुई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन निवेशकों की नजर वैश्विक संकेतों और घरेलू आर्थिक आंकड़ों पर टिकी रही। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 183.97 अंक बढ़कर 81,974.09 पर; निफ्टी 62.05 अंक चढ़कर 25,139.70 पर पहुंच गया।
वहीं, बैंक निफ्टी 21.55 अंक की मामूली बढ़त के साथ 56,126.40 पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती रुझान दर्शाते हैं कि बाजार में फिलहाल स्थिरता का माहौल है।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 पर इस समय सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में कोल इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्प, विप्रो, बजाज फाइनेंस और ओएनजीसी थे। दूसरी ओर, निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में ट्रेंट, मैक्स हेल्थकेयर, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) शामिल हैं।
शुरुआती कारोबार में प्रमुख मूवर्स रहे शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो शामिल थे, जो सुबह के कारोबार में प्रमुख मूवर्स थे।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में रहे। हालांकि ट्रेंट, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इन्फोसिस के शेयर नुकसान में रहे।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225 फायदे में रहा। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद हैं।
अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.67 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 313.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,036.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।