Share Market News Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (7 अगस्त 2024) को दोनों सूचकांक सकारात्मक रुख के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 1,046.13 अंक उछलकर 79,639.20 अंक पर खुला जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 313.9 अंक की बढ़त के साथ 24,306.45 अंक पर पहुंचा।

ONGC, Coal India, BPCL, Hindalco और M&M निफ्टी पर सबसे ज्यादा फायदे में कारोबार कर रहे थे। जबकि एशियन पेंट्स, कोटक बैंक और टाइटन के शेयर निफ्टी पर लाल रंग के निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका! सरकार नहीं देगी 18 महीने का DA एरियर, एक करोड़ कर्मियों-पेंशनभोगियों पर असर

वैश्विक स्तर पर तेजी के बीच बुधवार (7 अगस्त 2024) को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,046.13 अंक बढ़कर 79,639.20 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 313.9 अंक चढ़कर 24,306.45 अंक पर रहा।

किन शेयरों में फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से मारुति, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और टाइटन के शेयर में गिरावट आई। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की-225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायेद में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,531.24 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।