Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) शुरुआती कारोबार में हरे रंग के निशान पर कारोबार करते दिखे। विदेशी पूंजी के प्रवाह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 190.47 अंक चढ़कर 81,036.22 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 48.1 अंक की बढ़त के साथ 24,505.25 अंक पर रहा।

1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मियों व पेंशनभोगियों को बड़ा झटका, आठवें वेतन आयोग को लेकर वित्त मंत्रालय ने दिया ये जवाब

Sensex पर इन कंपनियों को नुकसान-फायदा

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदाणी पोर्ट्स और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान में रहे।

NSE के इन शेयरों में उछाल

हाल ही में लिस्ट हुए NTPC के शेयर्स भी आज में 4 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है और 10.30 बजे यह शेयर 148 रुपये पर था। वहीं बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर्स की बात करें तो अभी यह शेयर 2 रुपये चढ़कर 138 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। वहीं IOC के शएयर में 1 प्रतिशत की तेजी आई है और यह फिलहाल 140 रुपये से ऊपर ट्रेडिंग कर रहा है।

HDFC Bank के शेयर में 23 रुपये की तेजी आई है और यह 1850 के ऊपर पहुंच गया है। वहीं TCS का शेयर शुरुआती कारोबार में 75 रुपये उछल गया और फिलहाल 4,377 रुपये के भाव पर है।

लाड़की बहिन योजना में हर महीने अब 2100 रुपये मिलेंगे? जानें क्या है बड़ी अपडेट

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया, जापान का निक्की तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे जबकि हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार (3 दिसंबर 2024) को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत चढ़कर 73.66 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार (3 दिसंबर 20240 को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,664.67 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

एजेंसी इनपुट के साथ