Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (30 जुलाई 2025) तेजी के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty दोनों हरे रंग के निशान पर खुले। बता दें कि कल यानी 29 जुलाई की शाम कारोबार बंद होने के समय दोनों सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए थे।

इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो की उम्मीद से अधिक मजबूत कमाई से भारत के इक्विटी बेंचमार्क बुधवार को ऊंचे स्तर पर खुले। सुबह 9:15 बजे IST तक निफ्टी 50 0.28% बढ़कर 24,890.4 अंक पर और बीएसई सेंसेक्स 0.32% बढ़कर 81,594.52 पर पहुंच गया।

16 प्रमुख सेक्टर में से चौदह खुले में आगे बढ़े। व्यापक मिड-कैप और स्मॉल-कैप प्रत्येक में 0.2% का इजाफा हुआ।

Stocks to Watch: आज दिखेगा फुल एक्शन? L&T, Piramal Enterprises समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी बाजार की पैनी नजर

लार्सन एंड टुब्रो 3.8% चढ़ गया, और निफ्टी 50 पर सबसे बड़ा प्रतिशत लाभ प्राप्त करने वाला था, मंगलवार को तिमाही लाभ अनुमानों को मात देने के बाद, बढ़ते विदेशी अनुबंधों से बढ़ावा मिला।

Sensex की इन कंपनियों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में चार प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व के शेयर भी लाभ में रहे। टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) और इन्फोसिस के शेयर नुकसान में रहे।

अन्य एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.50 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,636.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।