Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (30 दिसंबर 2025) गिरावट के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty शुरुआती कारोबार में लाल रंग पर खुले। सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे करीब 150 अंक गिरकर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 26000 के नीचे करीब 25900 के आसपास के स्तर पर दिखा।
बैंक निफ्टी 29 अंक या 0.05% गिरकर 58,904 पर खुला। इसी तरह स्मॉल और मिडकैप शेयर लाल निशान पर खुले। निफ्टी मिडकैप 18 अंक या 0.03% गिरकर 59,983 पर खुला।
आज 30 दिसंबर को बैंक खुले है या बंद? जानें क्या RBI ने आपके शहर में भी दी है सरकारी छुट्टी
जल्दी लाभ पाने वाले और पिछड़ने वाले
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में इस समय सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में श्रीराम फाइनेंस, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, बीईएल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और ग्रासिम इंडस्ट्रीज शामिल थे। दूसरी ओर निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में आयशर मोटर्स, इटरनल (ज़ोमैटो), अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा स्टील और लार्सन एंड टुब्रो शामिल हैं।
मंगलवार को टॉप मूवर्स
शुरुआती कारोबार में प्रमुख मूवर्स रहे शेयरों में एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल थे।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इटर्नल, इंटरग्लोब एविएशन, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। हालांकि भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी देखी गई।
एशियाई बाजारों में हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और चीन का एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61.96 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,759.89 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,643.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
