Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 287.94 अंक चढ़कर 84,916.10 पर पहुंत गया। वही, निफ्टी 86.65 अंक बढ़कर 26,022.85 पर पहुंच गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह के बीच वैश्विक स्तर पर तेजी से भी घरेलू बाजारों को बल मिला। 

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों का हाल

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, ट्रेंट, लार्सन एंड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक और अदाणी पोर्ट्स के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इटर्नल और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में रहे।

आधार अपडेट से लेकर LPG, क्रेडिट कार्ड तक, 1 नवंबर से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और चीन का एसएसई कम्पोजिट बढ़त में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.08% की गिरावट के साथ 64.35 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 10,339.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

जब टैक्स बचाने के लिए सचिन तेंदुलकर ने खुद को बना लिया था ‘एक्टर’, 58 लाख रुपये की हुई सेविंग , जानें पूरा किस्सा

मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार

मंगलवार को सेंसेक्स 150.68 अंक की गिरावट के साथ 84,628.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 29.85 अंक की गिरावट के साथ 25,936.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। मंगलवार को एनएसई पर 3,237 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इ

नमें से 1385 शेयर तेजी, 1730 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा 122 शेयरों के रेट में कोई अंतर नहीं आया।

मंगलवार को ये शेयर रहे थे टॉप गेनर और लूजर

मंगलवार को जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, लार्सन, एचडीएफसी लाइफ टॉप गेनर शेयर रहे थे। वही, ट्रेंट, बजाज फिनसर्व, कोल इंडिया, पावर ग्रिड, महिन्द्रा टॉप लूजर रहे थे।