Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (29 जनवरी 2025) को तेजी के साथ शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों हरे रंग के निशान पर खुले। स्टॉक मार्केट के लिए पिछले कुछ हफ्ते बहुत खराब रहे हैं। लेकिन आज सेंसेक्स 266 पॉइन्ट उछलकर जबकि निफ्टी 50 23000 के पार खुला।

घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 355.87 अंक की बढ़त के साथ 76,257.28 अंक पर रहा। एनएसई निफ्टी 92.8 अंक चढ़कर 23,050.05 पर पहुंच गया।

टीवी, फ्रिज, मोबाइल फोन, AC और वाशिंग मशीन जैसे घरेलू सामान होंगे सस्ते? जानें बजट में क्या है इंडस्ट्री की मांग

Sensex पर इन शेयरों को नुकसान-फायदा

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, जोमैटो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, आईटीसी और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे।

Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर 360 नई ट्रेनों का ऐलान, प्रयागराज जाने वाली कोई ट्रेन कैंसिल नहीं

एशियाई बाजारों में रहा पॉजिटिव रुख

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बंद रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत फिसलकर 77.37 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,920.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।