Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (25 जून 2025) को तेजी के साथ शुरुआत हुई। प्रमुख इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (NIFTY) दोनों ही आज हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स 393 अंक चढ़कर 82,448.80 अंक पर; निफ्टी 106 अंक की तेजी के साथ 25,150.35 अंक पर पहुंचा। निफ्टी बैंक 170.3 अंक चढ़कर 56,631.70 अंक पर खुला।

बाद में सेंसेक्स-निफ्टी में और ज्यादा तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 519.33 अंक की बढ़त के साथ 82,576.46 अंक पर और निफ्टी 146.55 अंक चढ़कर 25,190.90 अंक पर कारोबार करने लगा।

सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले

आज यानी बुधवार को सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। वही, 3 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले। इसी तरह, आज निफ्टी 50 की भी 50 में से 45 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में खुले और 5 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर

Top performers

निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में टाइटन , नेस्ले इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल थे।

Stocks in red

दबाव में रहने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक , एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं, जो सुबह के कारोबार में पिछड़ गए। रेल किराए में इजाफा

मंगलवार को भी तेजी के साथ हुआ था शेयर मार्केट बंद

मंगलवार को भी शेयर मार्केट तेजी के साथ हुआ था। सेंसेक्स 158.32 अंक की तेजी के साथ 82,055.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 72.45 अंक की तेजी के साथ 25,044.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। मंगलवार को एनएसई पर 2,976 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,966 शेयर तेजी, 917 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा, 93 शेयरों के रेट में कोई अंतर नहीं आया।