Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (18 दिसंबर 2025) एक बार गिरावट के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख इंडेक्स BSE Sensex और NSE Nifty लाल रंग के निशान पर खुले। पिछले कई दिनों से जारी गिरावट बाजार में रुकने का नाम नहीं ले रही है। Meesho का शेयर आज फोकस में है क्योंकि कल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के स्टॉक में कल 20 प्रतिशत के इजाफे के साथ अपर सर्किट लग गया था। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.87 अंक टूटकर 84,344.78 अंक पर और एनएसई निफ्टी 56.1 अंक फिसलकर 25,762.45 अंक पर पहुंच गया।

NTPC Green Energy, Titagarh Rail Systems समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी बाजार की नजर

बैंक निफ्टी 106 अंक या 0.18% गिरकर 58,820 पर खुला। हालांकि, छोटे और मिडकैप शेयर लाल निशान पर खुले। निफ्टी मिडकैप 77 अंक या 0.13% गिरकर 59,312 पर खुला।

जल्दी लाभ पाने वाले और पिछड़ने वाले

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में इस समय सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और श्रीराम फाइनेंस शामिल थे। दूसरी ओर निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में सन फार्मा, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, बजाज ऑटो, एमएंडएम और आयशर मोटर्स शामिल हैं।

दिल्ली-चेन्नई-बैंगलोर में आज कितना है सोने का भाव? यहां चेक करें 18K, 22K, 24 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट भाव

शुरुआती कारोबार में प्रमुख मूवर्स रहे शेयरों में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, श्रीराम फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं जो सुबह के कारोबार में प्रमुख मूवर्स थे।

Sensex पर इन कंपनियों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सन फार्मा, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और मारुति के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। वहीं एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा और आईटीसी के शेयर में तेजी रही।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग नुकसान में रहे जबकि चीन का एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 114.06 अंक टूटकर 84,445.59 अंक पर जबकि निफ्टी 41.10 अंक फिसलकर 25,777.45 अंक पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60.07 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,171.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी पिछले कारोबारी सत्र में 768.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा इनपुट के साथ