Share Market Today: आज (17 सितंबर 2024) भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में धीमी हलचल दिखाई दी। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) शुरुआती कारोबार में सुस्ती के साथ कारोबार करते दिखे। सेंसेक्स 90.8 अंक की गिरावट के साथ 82,897.98 अंक पर रह गया। निफ्टी 26.9 अंक फिसलकर 25,356.85 अंक पर कारोबार करता नजर आया। वैश्विक बाजारों से मुनाफावसूली और नरमी के बीच घरेलू बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई।
Share market today updates: इन शेयरों को फायदा-नुकसान
निफ्टी 50 पर Britannia, Tata Consumer Products, Divi’s Laboratories, Hindustan Unilever और Apollo Hospitals सबसे ज्यादा फायदे में कारोबार करते दिखे। वहीं Tata Motors, HDFC Life Insurance, TCS, Maruti Suzuki और Eicher Motors मंगलवार को नुकसान में दिखे।
Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और अदाणी पोर्ट्स के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की-225 नुकसान में रहे, जबकि हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.08 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार (16 सितंबर 2024) को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,634.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा इनपुट के साथ