Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज गुरुवार (12 सितंबर 2024) को सकारात्मक शुरुआत हुई। दोनों सूचकांक हरे रंग के निशान पर कारोबार करते नजर आए। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 141.20 पॉइन्ट (0.57 प्रतिशत) चढ़कर 25,059.65 अंकों पर खुला। वहीं बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 407.02 पॉइन्ट चढ़कर (0.50 प्रतिशत) 81,930.18 अंकों पर कारोबार करता दिखा। वहीं बैंक निफ्टी भी 261 अंक ऊपर 51,271 पर कारोबार करता दिखा।

Stock market today updates: इन शेयरों को फायदा-नुकसान

एनएसई निफ्टी 50 पर टाटा स्टील, श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स एंड सेज़ सबसे ज्यादा फायदे के साथ कारोबार करते दिखे। वहीं एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया और बजाज फिनजर्व नुकसान के साथ कारोबार करने वाले शेयर्स थे।