Share Market Today: भारतीय शेयर मार्केट में आज (11 अगस्त 2024) कारोबार की धीमी शुरुआत हुई। दोनों सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में आज शुरुआती कारोबार में ज्यादा हलचल नहीं हुई। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 111.85 अंक गिरकर 81,809.44 अंक और निफ्टी 39.2 अंक फिसलकर 25,001.90 अंक पर पहुंच गया। एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच आज शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट आई।

एनएसई निफ्टी पर इन शेयरों को फायदा और नुकसान

BPCL, Power Grid Corp, Tata Steel, JSW Steel और Nestle India एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स पर सबसे ज्यादा फायदा करने वाले शेयर्स रहे। वहीं LTIMindtree, IndusInd Bank, HDFC Bank, Tech Mahindra और Axis Bank शेयर्स नुकसान में कारोबार करते दिखे।

कौन है गुड़गांव का सबसे रईस शख्स? 30800 करोड़ रुपये की अकूत दौलत, Zomato के दीपेंदर गोयल भी रह गए पीछे

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर फायदे में रहे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की-225, हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69.60 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,208.23 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।

एजेंसी इनपुट के साथ