Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों लाल रंग के निशान पर खुले। वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव और मिले-जुले रुझानों के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स नकारात्मक रुख के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 62.90 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,548.51 अंक पर आ गया।

Rafael Nadal Net Worth: दुनिया के सबसे महंगे टेनिस प्लेयर रहे राफेल नडाल की इनकम जान रह जाएंगे दंग, नेट वर्थ 1956466050 रुपये

इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 64.1 अंक गिरकर 24,934.35 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट आई। टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मास्यूटिकल्स, टाटा मोटर्स, टाइटन, टेक महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी रही।

रतन टाटा की जिंदगी में कब-कब आया अहम पड़ाव, ब्रैंड टाटा बनाने वाले बिजनेस टायकून की ये बातें पता हैं आपको?

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार गुरुवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,926.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,878.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एजेंसी इनपुट के साथ