Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 1 सितंबर 2025 (सोमवार) को सपाट शुरुआत हुई। BSE Sensex और NSE Nifty दोनों हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स 19.34 अंक की तेजी के साथ 79,828.99 अंक के आस-पास खुला। वही, निफ्टी 5.85 अंक की तेजी के साथ 24,432.70 अंक के आस-पास खुला।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों का हाल
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक और एनटीपीसी के शेयर लाभ में रहे। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और सन फार्मा के शेयर नुकसान में रहे।
सितंबर में कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके शहर में RBI ने कब-कब दी है सरकारी छुट्टी
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे जबकि चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.41% की बढ़त के साथ 67.20 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुक्रवार (29 अगस्त 2025) को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 8,312.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 11,487.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
अमीर बनना है तो कभी न करें पैसों से जुड़ी ये गलतियां, जानें अरबपति वॉरेन बफेट के 5 गोल्डन रूल्स
शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार
29 अगस्त (शुक्रवार) को सेंसेक्स 270.92 अंक की गिरावट के साथ 79,809.65 पर और निफ्टी 74.05 अंक की गिरावट के साथ 24,426.85 पर बंद हुआ था। शुक्रवार को निफ्टी पर एआरसी इंसुलेशन एंड इंसुलेटर लिमिटेड, श्रीराम फाइनेंस, ITC, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेंट, एशियन पेंट्स के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे थे। वही, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, अपोलो हॉस्पिटल्स, अदानी एंटरप्राइजेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान में रहे थे।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]
