Share Market Today: शेयर बाजार में आज सपाट शुरुआत, Nifty 25500 पर खुला, Sensex 83,700 पर मिलेजुले वैश्विक रुझानों के बाद भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने मंगलवार (1 जुलाई 2025) के कारोबारी सत्र की शुरुआत सपाट नोट पर की। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 50 सपाट होकर 25,500 के करीब खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 80 अंक बढ़कर 83,700 के आसपास खुला।

ओवरऑल मार्केट की बात करें तो बैंक निफ्टी लगभग 57,380 पर सपाट खुला। हालांकि, छोटे और मिडकैप शेयरों ने बाजी मारी; निफ्टी मिडकैप 100 140 अंक या 0.23% बढ़कर 59,880 पर खुला।

रेल यात्री ध्यान दें! आज से महंगा हुआ ट्रेन का सफर, जानें कितना बढ़ा किराया

Nifty पर इन शेयरों को नुकसान-फायदा

निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में अपोलो हॉस्पिटल, एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अदानी एंटरप्राइजेज और इंडसइंड बैंक शामिल थे। बाजार खुलते ही निफ्टी 50 में शीर्ष मूवर्स एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, अपोलो हॉस्पिटल्स और एशियन पेंट्स थे।

दबाव में रहने वाले शेयरों में ट्रेंट, एक्सिस बैंक, श्रीराम फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और सिप्ला शामिल हैं, जो सुबह के कारोबार में पिछड़ गए थे।