Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में पिछले एक सप्ताह से जारी गिरावट आज थमती दिखी। हालांकि, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट में आई यह तेजी शॉर्ट-टर्म है और फिलहाल दोनों सूचकांकों में जारी उथल-पुथल जारी रह सकती है। आज बाजार बंद होने के समय बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 498 पॉइन्ट चढ़कर 78540 पर जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 165 अंकों की तेजी के साथ 23,753 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

निचले स्तर पर शेयरों की लिवाली और वैश्विक बाजारों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला। इसके अलावा, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेज लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 498.58 अंक यानी 0.64 प्रतिशत चढ़कर 78,540.17 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 876.53 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 165.95 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,753.45 अंक पर बंद हुआ।

आठवें वेतन आयोग में देरी! 1 करोड़ सरकारी कर्मचारियों ने जताई नाराजगी, नए साल पर देशभर में विरोध-प्रदर्शन

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से आईटीसी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सबसे अधिक लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में जोमैटो, मारुति, नेस्ले, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स शामिल हैं।

अन्य एशियाई बाजारों में क्या हुआ?

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग बढ़त में, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को तेजी थी। इससे पहले, पिछले पांच कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 4,091.53 अंक टूटा था, जबकि एनएसई निफ्टी 1,180.8 अंक के नुकसान में रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 3,597.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

रेलवे ने दी गुड न्यूज! क्रिसमस और सर्दियों की छुट्टियों में इन रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, चेक करें टाइमिंग

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.26 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 1,176.46 अंक के नुकसान में रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी में 364.20 अंक की गिरावट आई थी।

आज (23 दिसंबर) सुबह निचले स्तरों पर खरीदारी और वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार के दौरान भी तेजी रही। इस तरह बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। बड़े शेयरों में खरीदारी से भी बाजार को समर्थन मिला। इस दौरान शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 628.34 अंक उछलकर 78,669.93 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 219 अंक बढ़कर 23,806.50 पर थी। 

एजेंसी इनपुट के साथ