Share Market Closing bells: भारतीय शेयर बाजार में आज कई दिनों के बाद तेजी दिखी। बजट 2025 के बाद सोमवार(3 फरवरी 2025) को खुले शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन आज (4 फरवरी 2025) सुबह से ही बाजार में बंपर तेजी देखी गई और बाजार बंद होने के समय दोनों प्रमुख सूचकांक हरे रंग के निशान पर बंद हुए। BSE Sensex (बीएसई सेंसेक्स) और NSE Nifty (एनएसई निफ्टी) आज बंपर बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स ट्रेडिंग बंद होने के समय 1397 अंक उछल गया जबकि निफ्टी 23700 के पार पहुंच गया।

बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स आज 1397.07 पॉइन्ट (1.81 प्रतिशत) उछलकर 78,583.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50, 378 पॉइन्ट चढ़कर 23,739.25 पर बंद हुआ।

FY 2025-26 में आपको कितना इनकम टैक्स देना होगा? चुटकियों में ऐसे करें कैलकुलेशन

क्यों आई शेयर बाजार में तेजी?

मेक्सिको और कनाडा पर उच्च सीमा शुल्क लगाने का फैसला एक महीने के लिए टालने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्णय से मंगलवार को वैश्विक शेयर बाजारों में उत्साह का माहौल रहा। घरेलू सूचकांक सेंसेक्स 1,397 अंक चढ़ गया, जबकि निफ्टी में 378 अंक की तेजी रही। विश्लेषकों ने कहा कि कनाडा और मेक्सिको पर उच्च सीमा शुल्क लगाने के फैसले को एक महीने के लिए टाल देने के ट्रंप के निर्णय से शेयर बाजारों में रौनक लौट आई। यह फैसला मंगलवार से ही प्रभावी होने वाला था।

आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें कब से होंगी लागू? सरकारी कर्मचारियों की सैलरी व पेंशन बढ़ने में हो सकती है देरी

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,397.07 अंक यानी 1.81 प्रतिशत उछलकर एक महीने के उच्चतम स्तर 78,583.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,471.85 अंक बढ़कर 78,658.59 अंक तक पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 378.20 अंक यानी 1.62 प्रतिशत बढ़कर 23,739.25 अंक पर पहुंच गया, जो एक महीने का इसका उच्चतम स्तर है।

Sensex पर इन कंपनियों को नुकसान-फायदा

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो में करीब पांच प्रतिशत की जोरदार तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ आईटीसी होटल्स, जोमैटो, नेस्ले और मारुति सुजुकी के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

अन्य एशियाई बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, जापान के निक्की और हांगकांग के हैंगसेंग में काफी तेजी की स्थिति रही। हालांकि, यूरोप के अधिकांश बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार भी नकारात्मक दायरे में बंद हुए थे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार ‘ट्रंप शुल्क युद्ध’ से उपजे भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण सोमवार को बजट के कारण बने आशावादी माहौल को बरकरार रख पाने में नाकाम रहे थे। लेकिन वैश्विक धारणा बेहतर होते ही घरेलू शेयर बाजार में तेज उछाल देखने को मिला।’’

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.05 प्रतिशत गिरकर 75.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,958.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सोमवार को सेंसेक्स 319.22 अंक गिरकर 77,186.74 अंक पर और निफ्टी 121.10 अंक कमजोर होकर 23,361.05 अंक पर बंद हुआ था।

एजेंसी इनपुट के साथ