एशिया के अन्य बाजारों में सकारात्मक रुझान के बीच प्रतिभागियों और कोषों की ओर से लिवाली बरकरार रखने के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक गुरुवार (21 जुलाई) के कारोबार में करीब 73 अंकों की तेजी दर्ज हुई। सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों में 169.23 अंक की बढ़त दर्ज हुई जो गुरुवार (21 जुलाई) को 72.87 अंक या 0.26 प्रतिशत चढ़कर 27,988.76 पर पहुंच गया।

एनएसई निफ्टी 19.40 अंक या 0.22 प्रतिशत चढ़कर 8,585.25 पर चल रहा था। कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के रुझान के बीच विदेशी कोषों के प्रवाह और खुदरा निवेशकों की ओर से लिवाली बढ़ाने से बाजार का रुख सकारात्मक रहा।