सेंसेक्स मिले-जुले वैश्विक रुझान के बीच चुनिंदा शेयरों में लिवाली बढ़ने के मद्देनजर गुरुवार (7 जुलाई) के शुरुआती कारोबार में 43 अंक से अधिक चढ़ा। कारोबारियों ने कहा कि हालांकि निवेशक अभी भी ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से निकलने के फैसले के दीर्घकालिक असर के आकलन की कोशिश में सतर्कता से कारोबार कर रहे हैं।
सूचकांक 43.10 अंक या 0.15 प्रतिशत चढ़कर 27,209.97 पर कारोबार कर रहा था। मंगलवार (5 जुलाई) को सेंसेक्स 111.89 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 7.80 अंक या 0.09 प्रतिशत चढ़कर 8,343.75 पर चल रहा था।