Share Market News Today: भारतीय शेयर मार्केट में आज (3 जुलाई 2024) को तूफानी तेजी देखी गई। बीएस सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में ऐतिहासिक 80,000 अंक पर पहुंचा। वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर कारोबार करता दिखा। 3 जुलाई को निफ्टी और सेंसेक्स रिकॉर्ड हाई के साथ खुले। बैंकिंग और FMCG स्टॉक में आई तेजी के चलते सेंसेक्स पहली बार 80,000 का आंकड़ा पार करने में सफल रहा।

10 बजकर 3 मिनट के करीब सेंसेक्स 80,000 पॉइन्ट के ऊपर कारोबार कर रहा था। वहीं वहीं निफ्टी 50 भी करीब 150 पॉइन्ट चढ़कर 24,300 पर कारोबार करता दिखाई दिया।

Indian Railways Update: रेलवे का बड़ा ऐलान, चलती रहेंगी ये 13 समर स्पेशल ट्रेनें, चेक करें ट्रेन नंबर, स्टेशन, रूट और शेड्यूल

बीएसई का 30 तीस शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 597.77 अंक उछलकर 80,039.22 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 168.3 अंक चढ़कर 24,292.15 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और नेस्ले के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सन फार्मा, इंफोसिस और टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की तथा हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसैंग फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 86.72 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,000.12 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।