Share Market News Today: भारतीय शेयर मार्केट में गुरुवार (27 जून 2024) में जबरदस्त तेजी गई। हालांकि शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स अपने शुरुआती कारोबार में सर्वकालिक उच्च स्तर 78,771.64 अंक पर पहुंचने के बाद 149.41 अंक गिरकर 78,524.84 अंक पर आ गया। निफ्टी 47.45 अंक फिसलकर 23,821.35 अंक पर रहा। फिलहाल सेंसेक्स 269.62 अंक चढ़कर 78943.87 पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 50 भी 76 अंकों की तेजी के साथ 23945 पर है।

इन शेयरों को फायदा और नुकसान

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ।

वीवो का धमाल! लॉन्च किया 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y28s 5G, जानें दाम व सारी खूबियां

अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर फायदे में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे।

अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.07 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,535.43 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।