Share Market Today: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 233.7 अंक गिरकर 80,195.34 अंक पर, निफ्टी 73.45 अंक फिसलकर 24,405.60 अंक पर पहुंचा। हालांकि बाद में बीएसई सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई सूचकांक निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ही थोड़ा संभल गए।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के एक दिन बाद Nifty 50 पर ITC मार्केट पर अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिश में हैं। जबकि HDFC Bank, Reliance, Bajaj Finance के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे हैं।
मंगलवार सुबह कारोबार खुलने के बाद आईटीसी के शेयरों में रिकॉर्ड तेजी देख गई और सोमवार को 6.5 प्रतिशत की तेजी के बाद आज इसमें 3 प्रतिशत की और बढ़त हुई। स्टॉक पहली बार 500 के पार चला गया और अपने पिछले रिकॉर्ड 499.7 को तोड़ दिया।
विदेशी पूंजी निकासी और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख ने भी घरेलू बाजारों के लिए परेशानी खड़ी की। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में तीन प्रतिशत की गिरावट आई। बजाज फाइनेंस, नेस्ले, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अदाणी पोर्ट्स के शेयर भी नुकसान में रहे। हालांकि, आईटीसी, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयर को मुनाफा हुआ।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हॉन्ग कॉन्ग के हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,975.31 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।