Share Market Today: विदेशी कोषों की लिवाली और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच सोमवार (16 सितंबर 2024) को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी लौटी और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया। भारतीय शेयर बाजार में आज खुलते ही तेजी देखी गई। दोनों सूचकांक एनएसई निफ्टी 50 (Nifty 50) और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज हरे रंग के निशान पर कारोबार करते नजर आए। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 180.92 अंक चढ़कर 83,071.86 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 55.1 अंक चढ़कर 25,411.60 पर पहुंच गया। बाद में निफ्टी 89.2 अंक उछलकर 25,445.70 के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

Bajaj Housing Finance का IPO आज NSE पर 115 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए उनका पैसा डबल से भी ज्यादा बढ़ गया।

Bank Holiday: इन राज्यों में कल से लगातार 5 दिन बैंकों में सरकारी छुट्टी, चेक करें RBI की लिस्ट और जानें वजह

एनएसई पर Axis Bank, Hindalco, NTPC, Reliance, HDFC Bank, KotakBANK, TataSteel, GRASIM, हरे रंग के निशान पर कारोबर करते दिखे। वहीं bajajauto,nestle, heromotoco, Britania, Hindunilvr लाल रंग के निशान पर कारोबार करते नजर आए।

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टूब्रो और बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा तेजी रही।

दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लाल निशान में आ गए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,364.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत बढ़कर 71.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।