Share Market loses: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से Yes Bank का नियंत्रण अपने हाथ में लेने के चलते बैंकिंग सेक्टर में मची हलचल का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर बाजार खुलते ही 1,300 अंक लुढ़क गया। Yes Bank के शेयर में 30 फीसदी की गिरावट आई है। फिलहाल शेयर मार्केट 1178 अंकों की गिरावट के साथ 37,292 के स्तर पर कारोबार रहा है। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 362 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 10,906 के लेवल पर है।

मार्केट में खासतौर पर बैंकिंग से जुड़े शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है। एक्सिस बैंक, एसबीआई और इंड्सइंड बैंक के शेयरों में गिरावट का दौर है। इसके अलावा सन फार्मा, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, ओएनजीसी, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी समेत कई कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

बता दें कि एक तरफ देश में पहले से चल रही आर्थिक सुस्ती, फिर कोरोना वायरस के चलते ग्लोबल मार्केट मे गिरावट के दौर के बाद अब Yes Bank के मामले ने शेयर बाजार को बुरी तरह से प्रभावित किया है। चौतरफा नकात्मक संदेशों का असर शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। जानकारों का कहना है कि अगले सप्ताह भी शेयर बाजार में बहुत ज्यादा सुधार की उम्मीद नहीं है।