Share Market Updates, (शेयर मार्केटअपडेट): भारतीय शेयर मार्केट में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट जारी है। आज (8 अक्टूबर 2024) को शेयर बाजार फ्लैट खुला और दोनों सूचकांक पॉजिटिव खुले। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा में तेजी से बाजार बढ़त में रहा। इससे पहले बाजार में लगातार छह कारोबारी सत्रों में गिरावट रही थी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 584.81 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,634.81 अंक पर बंद हुआ।

Live Updates
16:54 (IST) 8 Oct 2024

सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा में तेजी से बाजार बढ़त में रहा। इससे पहले बाजार में लगातार छह कारोबारी सत्रों में गिरावट रही थी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 584.81 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,634.81 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 217.40 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,013.15 अंक पर रहा। सेंसेक्स के शेयरों में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, टाइटन, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, टाटा मोटर्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार में सोमवार को गिरावट रही थी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.44 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 638.45 अंक लुढ़का था, जबकि एनएसई निफ्टी में 218.85 अंक की गिरावट की आई थी।

16:40 (IST) 8 Oct 2024
NSDL को मिली IPO से मंजूरी

डिपॉजिटरी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है।

15:31 (IST) 8 Oct 2024
Stock market today updates: बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex में 584 अंकों की तेजी, Nifty 239 पॉइन्ट चढ़ा

15:23 (IST) 8 Oct 2024
Stock market today updates: Nifty Auto पर इन शेयरों को सबसे ज्यादा फायदा

निफ्टी ऑटो स्टॉ्कस की बात करें तो TVS मोटर्स 3.15 प्रतिशत के फायदे में रहे। वहीं Balkrishna Industries के शेयरों में 5.08 फीसदी की तेजी आई। Bosch के शेयर्स 2.64 प्रतिशत और Exide Industries इंडस्ट्रीज के शेयर्स 2.18 प्रतिशत ऊपर चढ़े।

14:28 (IST) 8 Oct 2024
Stock market today updates :LTIMindtree के शेयरों में तेजी

LTIMindtree के स्टॉक में 1.75 फीसदी की तेजी आई और यह स्टॉक एनएसई पर 6,364.40 पर पहुंच गया। शेयर में आई तेजी की वजह न्यू डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और ESG प्लेटफॉर्म Smart Spaces 2.0 का लॉन्च रहा।

14:10 (IST) 8 Oct 2024
Stock market today updates : Adani Ports 4.7 फीसदी ऊपर चढ़े

Adani Ports and SEZ के शेयरों में आज इन्ट्राडे में 4.7 फीसदी तेजी देखी गई।

13:09 (IST) 8 Oct 2024
Share market today live updates: चुनावों में क्या चल रहा

कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट 13 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के योगेश कुमार से 5231 वोटों से आगे चल रही हैं। विनेश फोगाट को 57,998 जबकि योगेश कुमार को 52767 वोट मिले।

12:28 (IST) 8 Oct 2024
Share Market Live Updates: टाटा मोटर्स के शेयर्स 3 प्रतिशत गिरे

टाटा मोटर्स के शेयर्स मंगलवार की सुबह 8 बजे 3 प्रतिशत गिर गए। इस गिरावट का कारण Q2 FY25 में Jaguar Land Rover‘s (JLR) की थोक बिक्री में आई कमी रही। बीएसई पर स्टॉक 918.10 पर खुला और बाद में 893.90 रह गया।

12:19 (IST) 8 Oct 2024
Share Market Live Updates: सेंसेक्स भी चढ़ा ऊपर

वहीं सेंसेक्स 0.40 प्रतिशत ऊपर आकर 81,372 पर ट्रेडिंग करता दिखा।

12:18 (IST) 8 Oct 2024
Share Market Live Updates:निफ्टी 50

निफ्टी 50 दोपहर 12 बजे 0.49 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 24,916 पर ट्रेडिंग कर रहा था।

10:58 (IST) 8 Oct 2024
Share Market Live Updates: इन शेयरों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर फायदे में रहे।

10:36 (IST) 8 Oct 2024
Share Market Live Updates: सेंसेक्स 379 पॉइन्ट ऊपर

Sensex 385 पॉइन्ट चढ़कर 81430 पर पहुंचा

10:05 (IST) 8 Oct 2024
Share Market Live Updates: इन शेयरों को नुकसान

Tata Steel, Power Grid, JSW Steel, BPCL और Nestle India नुकसान में खुले।

10:04 (IST) 8 Oct 2024
Share Market Live Updates: इन शेयरों को फायदा-नुकसान

Trent, HDFC Bank, Apollo Hospitals, और IndusInd Bank आज निफ्टी 50 पर मुनाफे में कारोबार करते दिखे।

10:03 (IST) 8 Oct 2024
Share Market Live Updates: चढ़ने के बाद गिरा सेंसेक्स

शुरुआती कारोबार में BSE Sensex 223.44 पॉइन्ट गिरकर 80,826.56 पर रह गया।

10:02 (IST) 8 Oct 2024
Share Market Live Updates: शेयर बाजार में फ्लैट शुरुआत

शेयर बाजार में आज कारोबार खुलने के साथ ही फ्लैट शुरुआत हुई।

10:02 (IST) 8 Oct 2024
Share Market Live Updates: निफ्टी में बढ़त

निफ्टी 37.70 अंक की बढ़त के साथ 24,833.45 अंक पर खुला।

10:01 (IST) 8 Oct 2024
Share Market Live Updates: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में पॉजिटिव

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 156.65 अंक चढ़कर 81,206.65 अंक पर पहुंचा।