Share Market Holiday : 1 जनवरी 2026 यानी कल से नए साल की शुरुआत हो रही है और इस दिन को लेकर अक्सर निवेशकों और ट्रेडर्स के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि 1 तारीख को शेयर बाजार खुले रहेंगे या बंद। हर वर्ष की तरह इस बार भी न्यू ईयर डे पर बाजार की छुट्टी को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है, क्योंकि कई लोग इसे राष्ट्रीय अवकाश मानते हैं, जबकि कुछ इसे सामान्य ट्रेडिंग डे के तौर पर देखते हैं।
ऐसे में अगर आप भी शेयरों में निवेश करते हैं, ट्रेडिंग की योजना बना रहे हैं या फिर किसी जरूरी निवेश फैसले का इंतजार कर रहे हैं, तो मार्केट की स्थिति जानना बेहद जरूरी हो जाता है। शेयर मार्केट में छुट्टियां तय कलैंडर के आधार पर होती है। इसमें राष्ट्रीय पर्व, त्योहार और विशेष अवसर शामिल होते हैं। यहां हम आपको 1 जनवरी को शेयर बाजार खुले है या नहीं इसकी जानकारी देंगे…
Tata Steel, SAIL से JSW Steel तक, स्टील शेयरों में आज बंपर तेजी, जानें क्या है वजह
1 जनवरी 2026 को शेयर बाजार खुले है या नहीं?
1 जनवरी 2026 को इक्विटी ट्रेडिंग के लिए शेयर बाजार बंद नहीं रहेगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों की ओर से जारी 2026 की स्टॉक मार्केट हॉलिडे लिस्ट में न्यू ईयर डे को इक्विटी सेगमेंट की छुट्टी के तौर पर शामिल नहीं किया गया है यानी गुरुवार, 1 जनवरी 2026 को निवेशक सामान्य दिनों की तरह शेयरों की खरीद-बिक्री कर सकेंगे।
8th Pay Commission News: क्या 1 जनवरी से लागू होगा 8वां वेतन आयोग?
कौन-कौन से सेगमेंट खुले रहेंगे?
नए साल पर इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट सामान्य रूप से काम करेंगे। इसका मतलब है कि स्टॉक्स, फ्यूचर्स-ऑप्शंस और करेंसी ट्रेडिंग पर कोई ब्रेक नहीं होगा।
किस सेगमेंट में रहेगी 1 जनवरी को छुट्टी?
1 जनवरी 2026 को केवल NSE का कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट बंद रहेगा। जनवरी महीने में शेयर बाजार की पहली पूरी ट्रेडिंग छुट्टी गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी 2026 (सोमवार) को रहेगी। इस दिन NSE और BSE के सभी सेगमेंट बंद रहेंगे।
