भारतीय शेयर मार्किट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला को बाजार में गिरावट से तगड़ा नुकसान हुआ है। Trendlyne पर मौजूद डाटा के मुताबिक, झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू 33,754 करोड़ रुपए से घटकर 28,436 करोड़ रुपए रह गई है। इस तरह उन्हें करीब 5,300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। आकड़ों के अनुसार, उनके पोर्टफोलियो के शेयरों में बीते एक महीने में करीब 32 फीसदी तक की गिरावट आई है। इसमें उनके पसंदीदा शेयर टाइटन से लेकर पिछले साल के आखिर में लिस्ट हुए स्टार हेल्थ का नाम शामिल हैं।
बीते एक बीते एक महीने बात करें तो राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो सभी स्टॉक की कीमत में गिरावट आई है। यदि टॉप 5 होल्डिंग की पर नजर डालें तो बीते एक महीने में टाइटन के शेयर की कीमत में 16.53 फीसदी की गिरावट आई है। झुनझुनवाला के पास टाइटन के करीब 4,48,50,970 शेयर या 5.05 फीसदी हिस्सेदारी है। उनकी दूसरी सबसे बड़ी होल्डिंग स्टार हेल्थ में है जिसमें बीते एक महीने में करीब 10.87 फीसदी की गिरावट आई है। उनके पास स्टार हेल्थ के 10,07,53,935 शेयर या 17.51 फीसदी हिस्सेदारी है। उनकी तीसरी सबसे बड़ी होल्डिंग मेट्रो ब्रांड्स में है जिसमें बीते एक महीने में करीब 14.05 फीसदी की गिरावट आई है। झुनझुनवाला के पास 3,91,53,600 शेयर या 14.43 फीसदी की हिस्सेदारी है।
इसके अलावा उनके पोर्टफोलियो में चौथी बड़ी होल्डिंग टाटा मोटर्स की है जिसमें बीते एक माह में करीब 13.72 फीसदी की गिरावट आई है। झुनझुनवाला के पास टाटा मोटर्स के 3,92,50,000 शेयर या 1.18 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भारत की एक मात्र लिस्टेड गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजी का नाम भी शामिल है, जिसमें बीते एक महीने में करीब 32 फीसदी की गिरावट आई है। झुनझुनवाला के पास 32,94,310 शेयर या 10.10 फीसदी शेयर है।
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: शेयर बाजार में पिछले दिनों से बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मुख्य सूचकांक निफ्टी 50 में 9.54 फीसदी की गिरावट आई है, जो कोरोना महामारी की शुरूआत में हुई गिरावट के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है।