Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (25 सितंबर 2024) को एक बार फिर गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों सूचकांक शुरुआती कारोबार में लाल रंग के निशान पर कारोबार करते दिखे। अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, बजाज हाउसिंग फाइनेंस जैसे शेयर्स भी गिरावट के साथ खुले। खासतौर पर मिडकैप शेयर आज बुरी तरह टूट गए।
निवेशकों की मुनाफावसूली बाजार में गिरावट की प्रमुख वजह रही। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 171 अंक की गिरावट के साथ 84,743.04 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 48.7 अंक फिसलकर 25,891.70 अंक पर रहा।
Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले, अडानी पोर्ट्स, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और मारुति के शेयर लाभ में रहे।
NSE Nifty पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान
Power Grid Corp, Hindalco, JSW Steel, Titan Company और Ultratech cement एनएसई निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयरों में रहे। वहीं Bajaj Auto, LTIMindtree, Nestle India, Britannia Industries और Apollo Hospitals नुकसान में दिखे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा, जबकि हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.96 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार (24 सितंबर) को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,784.14 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
एजेंसी इनपुट के साथ