Share Market Crash: आज (2 अगस्त) यानी सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर मार्केट भारी गिरावट के साथ खुला। कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 708 अंकों का गोता लगा गया और 81158 पर खुला। जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 221 पॉइन्ट गिरकर 24789 पर खुला बता दें कि प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स पर सभी स्टॉक्स लाल रंग के निशान पर कारोबार कर रहे थे।
बता दें कि जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते दुनियाभर के बाजारों में बड़ी गिरावट हुई है और भारतीय शेयर मार्केट पर भी इसका साफ असर देखा जा सकता है। हिजबुल्ली के इजारयल पर हमले के चलते सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लुढ़क गए हैं। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.26 लाख करोड़ रुपये घट गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 4.26 लाख करोड़ रुपये घट गया है।
घरेलू शेयर मार्केट में गिरावट के अब बहुत ज्यादा आसार हैं। बता दें कि गुरुवार (1 अगस्त 2024) को निफ्टी और सेंसेक्स दोनों अपने ऑल-टाइम हाई लेवल पर थे। निफ्टी जहां 25000 के पार वहीं सेंसेक्स 82000 के पार पहुंच गया था।
30 कंपनियों वाले सूचकांक सेंसेक्स पर सिर्फ 4 शेयर ही हरे रंग के निशान पर कारोबार कर रहे थे। सबसे ज्यादा तेजी नेस्ले, आईटीसी और HUL में देखी गई। वहीं टाटा मोटर्स, मारुति और टाटा स्टील में सबसे ज्यादा गिरावट हुई है।
2000 से कम में हवाई सफर का मौका, Tata की सस्ती एयरलाइन लाई Freedom Offer, जानें कहां से करें फ्लाइट टिकट बुक
किन शेयरों को फायदा-नुकसान?
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयरों को नुकसान हुआ। एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और आईटीसी के शेयरों में बढ़त आई।
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार भी गुरुवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.14 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में गुरुवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,089.28 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।