Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आज शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty50) लाल निशान पर बंद हुए। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 780.18 पॉइंट गिरकर 84,180.96 पर आ गया। वही निफ्टी 263.90 पॉइंट गिरकर 25,876.85 पर आ गया।

निवेशकों को 4 दिन में 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान

ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निवेशकों को 4 दिन में 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 4 दिन में 7.19 लाख करोड़ रुपये घटकर 474 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है।

अनिल अग्रवाल का परिवार: कितने बच्चे हैं और कौन क्या करता है? अब कौन संभालेगा 35000 करोड़ के वेदांता ग्रुप की कमान

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों का हाल

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और ट्रेंट सबसे ज्यादा नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ, इटर्नल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

वेदांता के शेयर में 3 फीसदी की गिरावट

आज वेदांता के शेयर 3.01% की गिरावट के साथ 603.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर आज अपने पिछले बंद 622.25 रुपये के मुकाबले तेजी के साथ 603.55 रुपये के स्तर पर खुला था।

आज क्यों ढह गया शेयर बाजार?

टैरिफ की चिंताएं

PTI की लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रतिबंध बिल का समर्थन किया है जो उन देशों पर 500% टैरिफ लगा सकता है जो रूसी तेल खरीद रहे हैं। इस कदम को एक ऐसे कदम के रूप में देखा जा रहा है जो व्हाइट हाउस को चीन और भारत जैसे देशों के खिलाफ मॉस्को से तेल खरीदने से रोकने के लिए दबाव बनाने में मदद कर सकता है।

अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने बुधवार को X पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि, “राष्ट्रपति ट्रंप के साथ कई मुद्दों पर आज एक बहुत ही प्रोडक्टिव मीटिंग के बाद, उन्होंने उस द्विदलीय रूस प्रतिबंध बिल को हरी झंडी दे दी है जिस पर मैं सीनेटर ब्लूमथल और कई अन्य लोगों के साथ महीनों से काम कर रहा था।”

यह, साथ ही अमेरिका-भारत व्यापार समझौते के संबंध में कोई ठोस घोषणा न होने से, निवेशक घबरा रहे हैं।

Upcoming IPOs in 2026: शेयर बाजार में होगी बड़ी लिस्टिंग्स की बौछार, 2.5 लाख करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

FII की बिकवाली

विदेशी संस्थागत निवेशक भारतीय इक्विटी बाजारों में लगातार बिकवाली कर रहे हैं। FII लगातार छह महीनों से नेट सेलर रहे हैं। जनवरी में भी अब तक वे नेट सेलर बने हुए हैं। उन्होंने जनवरी में अब तक 4,650.39 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की है। छह सेशन में से, FII 5 में नेट सेलर थे।

चांदी की कीमतों में गिरावट

अमेरिकी ADP नॉन-फार्म रोजगार डेटा उम्मीदों से बेहतर आने के बाद एक अत्यधिक अस्थिर सेशन में चांदी की कीमतों में तेज़ी से गिरावट आई।

भू-राजनीतिक उथल-पुथल

भू-राजनीतिक तनाव – वेनेजुएला में अमेरिकी हस्तक्षेप और चीन और जापान के बीच बढ़ते तनाव से निवेशक सतर्क हो रहे हैं।

लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ खुला था शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार में आज (8 जनवरी 2025) लगातार तीसरे सत्र में निचले स्तर पर खुला। निफ्टी 43 अंक या 0.17% गिरकर 26,097 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 175 अंक या 0.21% गिरकर 84,786 पर खुला। बैंक निफ्टी और मिडकैप स्टॉक क्रमशः 0.17% और 0.06% गिरकर बेंचमार्क के अनुरूप थे।