Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर 2025 को बंपर तेजी देखने को मिली। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE) CSX हरे निशान पर बंद हुए । बीएसई सेंसेक्स आज 545.52 अंक की तेजी के साथ 85,220.60 अंक के आस-पास बंद हुआ। वही, निफ्टी 190.75 अंक की तेजी के साथ 26,129.60 अंक के पार बंद हुआ।

घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी के बीच कई दिनों की सीमित दायरे में ट्रेडिंग के बाद, इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को 2025 के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में लगभग 1 प्रतिशत चढ़ गए।

केंद्रीय कैबिनेट ने वोडाफोन-आइडिया के राहत पैकेज को दी मंजूरी, एजीआर बकाया भुगतान को लेकर बड़ा फैसला

आज तेजी के साथ खुला था शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार में आज पॉजिटिव शुरुआत हुई थी। एनएसई निफ्टी 50 आज 68 अंक बढ़कर 26,007 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 206 अंक बढ़कर 84,881 पर खुला। बैंक निफ्टी 102 अंक या 0.17% बढ़कर 59,273 पर खुला। इसी तरह स्मॉल और मिडकैप शेयर हरे निशान पर खुले। निफ्टी मिडकैप 228 अंक या 0.38% बढ़कर 60,142 पर खुला।

Tata Steel, SAIL से JSW Steel तक, स्टील शेयरों में आज बंपर तेजी, जानें क्या है वजह

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों का हाल

30-सेंसेक्स कंपनियों में से, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, टाइटन और ट्रेंट सबसे बड़े फायदे में रहे। हालांकि, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा, पीछे रहे।

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स निचले स्तर पर बंद हुए, जबकि शंघाई का SSE कम्पोजिट इंडेक्स सकारात्मक क्षेत्र में समाप्त हुआ। यूरोप के बाजार मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

अमेरिकी बाजार मंगलवार को निचले स्तर पर बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को 3,844.02 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 6,159.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत चढ़कर 61.53 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।