भारतीय शेयर बाजार में आज (12 सितंबर, 2025) लगातार पांचवे दिन हरे रंग के निशान पर शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty दोनों पॉजिटिव खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 287.93 अंक चढ़कर 81,836.66 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 84.25 अंक बढ़कर 25,089.75 पर खुला।
बैंक निफ्टी 103 अंक या 0.19% बढ़कर 54,772 पर खुला। इसी तरह, छोटे और मिडकैप शेयर भी बढ़त के साथ खुले। निफ्टी मिडकैप 244 अंक या 0.42% बढ़कर 58,289 पर खुला।
Nifty 50 पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 के बीच, इस समय सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में इंफोसिस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और एक्सिस बैंक थे। दूसरी ओर, निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, ज़ोमैटो (एटरनल), एचडीएफसी बैंक, टाइटन और टेक महिंद्रा शामिल हैं।
जिन शेयरों ने सबसे अधिक योगदान दिया उनमें इंफोसिस, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो और मारुति सुजुकी शामिल हैं जो सुबह के कारोबार में प्रमुख मूवर्स थे।