मजबूत वैश्विक रुख के बीच खुदरा और घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से लिवाली के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 33,000 के स्तर के पार खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10,200 के स्तर पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयर पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 190.36 अंक यानी 0.57 प्रतिशत बढ़कर 33,139.57 अंक पर पहुंच गया। धातु, टिकाऊ उपभोग वाले उत्पाद और आॅटो क्षेत्र के नेतृत्व में अलग-अलग क्षेत्रों के सूचकांकों में तेजी देखी गई।
गुरुवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 352.03 अंक की बढ़त देखी गई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुक्रवार को शुरुआती दौर में 60.65 अंक यानी 0.59 प्रतिशत चढ़कर 10,227.35 अंक पर पहुंच गया। शेयर ब्रोकरों ने कहा कि खुदरा और घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से लिवाली और अन्य एशियाई बाजारों में मजबूत रुख के चलते घरेलू शेयर बाजार को समर्थन मिला।
टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, अडाणी पोर्ट, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, बजाज आटो, विप्रो, टीसीएस, सिप्ला में 1.68 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई सूचकांक 1.22 प्रतिशत बढ़ा जबकि हांग कांग के हेंग सेंग सूचकांक में शुरुआती कारोबार में 0.57 प्रतिशत की बढ़त दिखी। हालांकि, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.08 प्रतिशत नीचे रहा।